BharmourHimachal PradeshTribal

भरमौर में जन्माष्टमी स्नान से पहले पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा भारी जाम

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे भरमौर

पवित्र मणिमहेश डल झील में 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर होने वाले स्नान से पहले भरमौर में जाम की समस्या ने भरमौर प्रशासन और श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा दी है शनिवार को खड़ामुख से लेकर भरमौर तक जगह जगह जाम लगा रहा जिसके चलते श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा उधर शनिवार रात को चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों में जाम के चलते हजारों लोगों को रात वाहनों में ही गुजारनी पड़ी वहीं रात के समय लोगों को खाना तो दूर बच्चों को दूध और बडे़ लोगों को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हुआ उधर रविवार सुबह भी जाम की समस्या के चलते स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।