भरमौर में जन्माष्टमी स्नान से पहले पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा भारी जाम
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे भरमौर
पवित्र मणिमहेश डल झील में 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर होने वाले स्नान से पहले भरमौर में जाम की समस्या ने भरमौर प्रशासन और श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा दी है शनिवार को खड़ामुख से लेकर भरमौर तक जगह जगह जाम लगा रहा जिसके चलते श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा उधर शनिवार रात को चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों में जाम के चलते हजारों लोगों को रात वाहनों में ही गुजारनी पड़ी वहीं रात के समय लोगों को खाना तो दूर बच्चों को दूध और बडे़ लोगों को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हुआ उधर रविवार सुबह भी जाम की समस्या के चलते स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।