BilaspurHimachal Pradesh

चलती गाड़ी पर गिरे पत्थर, 1 की मौत, 3 घायल

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

बिलासपुर में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर-2 थापना के पास पहाड़ी से चलती कार पर पत्थर गिर गए। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। हादसा देर रात को हुआ। जानकारी के अनुसार पंजाब की ओर जा रही कार पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गए।

हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को एम्स बिलासपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कल्याण धाकड़ (35) पुत्र बनवारी लाल धाकड़, निवासी छोरपुरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। घायलों की पहचान महेश धाकड़, सुदीप जादौन, सुनील धाकड़ निवासी छोरपुरा मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि स्वारघाट थाना पुलिस मामले को लेकर आगामी कार्रवाई कर रही है।