Himachal PradeshMandi

मंडी की मस्जिद में अवैध निर्माण पर फैसला कल

Spread the love

रिपोर्ट तैयार, जून में नोटिस के बाद आगे नहीं बढ़ा काम

संदीप भारद्वाज ट्राइबल टुडे,
शिमला शहर की तरह ही मंडी में भी एक मस्जिद के अवैध निर्माण मामले की गरमाहट और बढऩा शुरू हो गई है। इस मामले में 13 सितंबर को नगर निगम आयुक्त अपना फैसला सुनाएंगे। इससे पहले नगर निगम द्वारा गठित छह सदस्यीय टीम ने मंगलवार देर शाम को मस्जिद का दौरा कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। टीम में अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम के साथ ही तहसीलदार सदर, थाना प्रभारी, सहायक व कनिष्ठ अभियंता शामिल रहे। टीम यह रिपोर्ट गुरुवार को नगर निगम आयुक्त को सौंपेगी। सूत्रों के मुताबिक टीम ने मस्जिद के अंदर नियमों के विपरीत निर्माण व ढांचे को तोड़ कर बदलाव करने की बात सही पाई है। हालांकि नगर निगम द्वारा 24 जून को दिए गए नोटिस के बाद मस्जिद संचालकों ने कोई निर्माण कार्य आगे नहीं किया है।
उधर, मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर विरोध कर रहे हिंदू संगठनों और अन्य लोगों ने 13 सितंबर को लेकर भी रणनीति तैयार कर ली है। मंगलवार को धरना-प्रदर्शन करने वाले संगठनों ने शुक्रवार के लिए लोगों से एकजुट होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचने का आह्वान किया है। उधर, नगर निगम आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि टीम ने विवादित ढांचे का निरीक्षण किया है। गुरुवार को इसकी रिपोर्ट आएगी और शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।
सोशल मीडिया में मामला
मंडी में मस्जिद के अंदर अवैध निर्माण का मामला बुधवार को पूरा दिन सोशल मीडिया पर छाया रहा। कई लोग सोशल मीडिया के जरिए दिन भर लोगों से 13 सितंबर को एकजुट होकर बड़ी संख्या में आने का आह्वान करते रहे।