स्कूलों में स्टाफ की कमी को लेकर बच्चों सहित चम्बा पहुंचे ललित ठाकुर विधायक को सुनाई खूब खरी खोटी
सोमवार को किलोड़ वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने गैरजनजातीय स्कुलों में अध्यापकों की कमी को लेकर स्कूली बच्चों सहित जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया इस मौके पर उन्होने कहा कि भरमौर के विधायक और उनके चंद कार्यकर्ता यह समझ रहें है कि मात्र सोलर लाइटें बांटने से विधानसभा क्षेत्र भरमौर में विकास की गंगा बह जाएगी तो वो पूरी तरह से गलत है उनका कहना है कि किसी भी क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब हम अपने बच्चों को सही शिक्षा दे पाएंगे उनका यह भी कहना है कि पिछले चार सालों से स्कूलों में स्टाफ की भारी कमी है लेकिन हमारे विधायक को यह चीजें नहीं दिख रही है।