BharmourHimachal Pradesh

भरमौर के ग्राम पंचायत गरोला के गांव सवाई ककरी में भयंकर भीषण

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

भरमौर के ग्राम पंचायत गरोला के गांव सवाई ककरी में भयंकर भीषण अग्निकांड के चलते एक तीन मंजिला मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। इसके साथ ही छः अस्थाई मवेशियों को रहने वह घास रखने के लिए के लिए बनाई गई दो मजिला गौशालाएं भी जलकर राख हो गई है। इसके साथ ही तीन से चार घरों को आंशिक नुकसान भी इस आगजनी में हुआ है।
इस भीषण अग्निकांड में एक दर्जन से अधिक भेड़ बकरियां के जिंदा जलने का समाचार भी प्राप्त हुआ है। वही 21 भेड़ बकरी अभी तक भी लपता है।
इस भीषण अग्निकांड में घर में रखा सारा नगदी व ज्वैलरी भी जलकर राख हो गई है। आग लगने का कारण बिजली विभाग की तार का शॉर्ट सर्किट बताया गया है। यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद घटित हुई है। आग पहले शॉर्ट सर्किट के कारण जंगल में लगी और देखते ही देखते पुरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयंकर आग के कारण लोगों के दर्जनों सेब के पेड़ भी जलकर राख हो गए हैं तो वहीं पर करोड़ों की वन संपदा भी स्वाह हो गई है।
जानकारी के मुताबिक सवाई बीट में 33 केवी बिजली की सप्लाई में शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई है। जिसमें चुन्नी राम रोशन लाल व देव राज का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है तो वहीं पर कई पुराने घर वह घास को रखने के लिए अस्थाई शैड भी इसकी चपेट में आ गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही भरमौर प्रशासन व स्थानीय विधायक वह राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है। घटना में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
भीषण अग्निकांड में आग की चपेट में आने वाले तीन मंजिला मकान तीन परिवारों का था।
इस विषय पर विधायक डॉक्टर जनक राज ने कहना है की घटना की जानकारी मिलते ही वह सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंच गए थे। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है और इसके कारण एक तीन मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। उन्होंने कहा है कि वह इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवार के साथ परिवार के सदस्य की तरह खड़े हैं और प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।