Sports

IPL 2025: ऋषभ पंत, KL राहुल और श्रेयस अय्यर को झटका, रिटेंशन में क्लास दिखा गए क्लासेन

Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को लेकर विभिन्न फ्रेंचाइजी का कहना है कि उन्होंने खिलाडिय़ों की मांग और कौशल के आधार पर रिटेन किया है। रिटेंशन की सबसे बड़ी हैरानी यह है कि श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल और फॉफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है। यह वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले सीजन अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी की थी। उधर, मोहम्मद शामी को भी गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया है। इसके अलावा ईशान किशन, मार्कस स्टोइनिस और जोस बटलर भी रिटेन नहीं हुए हैं। अब ऑक्शन में इन खिलाडिय़ों पर चर्चा होगी। पंजाब किंग्स के नए कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह में बहुत कौशल है और उसने नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पोंटिंग ने कहा कि प्रभसिमरन वह खिलाड़ी हैं, जिसमें हमने हमेशा निवेश किया है और हमें उनसे बहुत उम्मीदें हैं। शशांक के कौशल की बहुत मांग है और उनके सफल प्रदर्शन के बाद उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल था। हम नीलामी में अपने कुछ अन्य खिलाडिय़ों को वापस लाने का लक्ष्य रखेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोएनका ने कहा कि पहले रिटेंशन के बारे में सोचने में जरा भी देर नहीं हुई। हम ऐसे खिलाडिय़ों के साथ जाना चाहते थे, जिनके पास जीत का माइंडसेट हो। जो अपनी व्यक्गित इच्छाओं से ऊपर टीम को रखना जानते हों। और हम अपनी कोर टीम को रिटेन करना चाहते थे। हमारे पास एक मज़बूत गेंदबाजी आक्रमण था इसलिए हमने तीन गेंदबाजों को रिटेन करने का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन ख़ान (4 करोड़), आयुष बदोनी (चार करोड़) को रिटेन किया है।