Himachal PradeshSirmour

घर पर पथराव-मारपीट पर सात आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

संदीप भारद्वाज ट्राइबल टुडे

पांवटा साहिब के देवीनगर में एक घर में तोडफ़ोड़ व पथराव करने के मामले में पुलिस ने सात लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि देवीनगर में कुछ लोगों द्वारा एक घर में पथराव किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को दबोच लिया। इनकी आधा दर्जन स्कूटियों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया और एसडीएम पांवटा के समक्ष आरोपियों को पेश किया गया।

आरोपियों को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। आरोपियों में कबीर मलिक (22) गांव शास्त्री नगर खाला डाक घर व थाना सीमा दवार जिला देहरादून, विशाल (20) बसंत बिहार वर्षावाला फेस-2 देहरादून, शाहरुख मलिक (21) गांव धर्मावाला विकासनगर जिला देहरादून, सोहेब (25) बालीवाला चौंक देहरादून, शादाब खान (24) शास्त्रीनगर खाला सीमा देहरादून, नदीम खान (21) शास्त्रीनगर खाला सीमा द्वार देहरादून तथा शानिब (21) शास्त्रीनगर खाला सीमा द्वार देहरादून को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी पांवटा साहिब देवी सिंह ने पुष्टि की है।