Uncategorized

महिला को धमकाने को लेकर पुलिस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस, छोटा शिमला डाकघर के पास की घटना

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

राजधानी शिमला में एक महिला ने सब इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार करने और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजधानी में पुलिस महकमे के सब इंस्पेक्टर पर महिला से गाली गलौज करने और धमकाने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पुलिस कर्मचारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बबीता निवासी ब्योलिया ने बताया कि वह शाम करीब 5:10 बजे बच्चे को कपड़े लेने के लिए अपनी सहेली के साथ कार्यालय से निकलकर बाजार जा रही थी। इसी दौरान ओक ओवर की तरफ से पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात व्यक्ति आया और उसके साथ गाली गलौज तथा धमकी देने लगा। इससे महिला बुरी तरह से घबरा गई
उन्होंने आरोप लगाया कि यह कर्मचारी पहले भी कई बार उन्हें धमका चुका है। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन छोटा शिमला में दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।