होली से किसानों का दल प्राकृतिक खेती और डेयरी अनुसंधान भ्रमण के लिए रवाना
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
तहसील मुख्यालय होली से मंगलवार को किसानों का एक दल भ्रमण के लिए रवाना हुआ। तहसीलदार होली अजय कुमार ने जब्बल गांव से वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कृषि विभाग से विशाल राणा और परियोजना सलाहकार समिति एवं पंचायत समिति सदस्य पवन शर्मा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर तहसील भरमौर अजय कुमार ने बताया कि कृषि विभाग ने किसान प्राकृतिक खेती फार्म कुरूक्षेत्र और राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल में भ्रमण के लिए किसानों के एक दल को मंगलवार को भेजा गया है। सात दिवसीय किसान भ्रमण कार्यक्रम के तहत गरोला-होली के 15 किसान रवाना हुए है और इनमें महिला किसान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग का यह कदम किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों से रूबरू करवाएगा। वहीं किसान प्राकृतिक खेती करने की बारीकियों से भी बाकिफ होंगे।