chambaHimachal Pradesh

पति और सास के अत्याचार से तंग महिला ने किया नदी में कूदने का प्रयास, युवकों ने बचाई जान

Spread the love

नेक सिंह ठाकुर ट्राइबल टुडे

आज की नई युवा पीढ़ी अपने मां बाप की मर्जी के बर्खलाफ जल्दी जल्दी में अपनी जिंदगी के कुछ ऐसे फैसले ले लेते है जिसमें आगे चलकर उनके खुद के फैसले ही उनकी जान के दुश्मन बन जाते है। ऐसा ही एक मामला आज चंबा के मुख्य बस अड्डे में उस समय देखने को मिला जब एक नवयुवक महिला अपने
पति और सास के अत्याचारो से इतनी दुखी हुई कि नए बस अड्डे के समीप रावी नदी में छलांग लेन की चेष्टा की। पर भाग्य से वहां खड़े कुछ नवयुवकों ने इस महिला के इरादों को जैसे ही भांपा उन्होंने बिना समय गंवाए उस नवयुवक महिला को तब तक नहीं छोड़ा, जब तक वह सड़क के किनारे न आ पहुंची।
हालंकि इस बीच कुछ और लोगों ने इस महिला को समझा बुझाकर सड़क में वापिस लाए और साथ ही इन लोगों ने पुलिस को सूचित भी कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस महिला को आश्वाशन दिया और फिर उसको अपने साथ ले गई।
इस नवयुवक महिला ने रावी नदी में छलांग लेने से पहले ओर क्या क्या कहा आइए उसी की जुबानी सुनते है।