पति और सास के अत्याचार से तंग महिला ने किया नदी में कूदने का प्रयास, युवकों ने बचाई जान
नेक सिंह ठाकुर ट्राइबल टुडे
आज की नई युवा पीढ़ी अपने मां बाप की मर्जी के बर्खलाफ जल्दी जल्दी में अपनी जिंदगी के कुछ ऐसे फैसले ले लेते है जिसमें आगे चलकर उनके खुद के फैसले ही उनकी जान के दुश्मन बन जाते है। ऐसा ही एक मामला आज चंबा के मुख्य बस अड्डे में उस समय देखने को मिला जब एक नवयुवक महिला अपने
पति और सास के अत्याचारो से इतनी दुखी हुई कि नए बस अड्डे के समीप रावी नदी में छलांग लेन की चेष्टा की। पर भाग्य से वहां खड़े कुछ नवयुवकों ने इस महिला के इरादों को जैसे ही भांपा उन्होंने बिना समय गंवाए उस नवयुवक महिला को तब तक नहीं छोड़ा, जब तक वह सड़क के किनारे न आ पहुंची।
हालंकि इस बीच कुछ और लोगों ने इस महिला को समझा बुझाकर सड़क में वापिस लाए और साथ ही इन लोगों ने पुलिस को सूचित भी कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस महिला को आश्वाशन दिया और फिर उसको अपने साथ ले गई।
इस नवयुवक महिला ने रावी नदी में छलांग लेने से पहले ओर क्या क्या कहा आइए उसी की जुबानी सुनते है।