Himachal PradeshKullu

कुल्लू लगघाटी के तियून गांव में लगी भीषण आग, चार मकान चलकर हुए राख, मची अफरा-तफरी

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग के कहर से मकानों को बचा लिया। आग की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है
लगघाटी के तहत आने वाले दुर्गम गांव तियून में भीषण अग्निकांड सामने आया है। आग की घटना में चार मकान जलकर राख हो गए। जबकि साथ अन्य मकानों को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग के कहर से बचा लिया। आग की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है