CrimeHimachal PradeshShimla

डाक्टर ने बेरहमी से पीटी गोद ली बेटी, पत्नी देखती रही तमाशा

Spread the love

शिमला में वीडियो वायरल; पत्नी देखती रही तमाशा, पीजीआई चंडीगढ़ में तैनात
चंडीगढ़ में पीजीआई के डाक्टर ने गोद ली बेटी की डंडे से पिटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि डाक्टर पत्नी और बेटी के साथ हिमाचल प्रदेश के शिमला में आया था, जहां पर उसने गोद ली बेटी को पीटा। बच्ची से मारपीट कर रहे डाक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डाक्टर बच्ची के सिर पर डंडा मारता दिख रहा है। वीडियो में डाक्टर ने बेटी को थप्पड़ भी मारे। डाक्टर की पत्नी भी वहां मौजूद थी, लेकिन उसने बेटी को बचाने का प्रयास नहीं किया। बच्ची से मारपीट की घटना 14 मई की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर बच्ची की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने घटना पर संज्ञान लिया है। उन्होंने संबंधित विभागों और अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है । बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, चंडीगढ़ प्रशासन, चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा और प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के पास भी पहुंची। वहीं पीजीआई प्रशासन को भी मामले की शिकायत दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, डाक्टर चंडीगढ़ पीजीआई में तैनात हैं। उनकी पत्नी भी डाक्टर है। उन्होंने तीन महीने की उम्र में बच्ची को गोद लिया था। 14 मई को पूरा परिवार शिमला गया था। शिमला में डाक्टर का ससुराल है। यहां डाक्टर ने बेटी की पिटाई की। इसके बाद डाक्टर और उनकी पत्नी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया गया था। बच्ची को भी लाया गया। तब बच्ची ने कमेटी के समक्ष स्वीकार किया कि उसके साथ मारपीट हुई है, लेकिन बच्ची अभिभावकों के साथ ही रहना चाहती थी। दूसरी ओर डाक्टर दंपत्ति ने भी मारपीट की बात मानी। सीडब्ल्यूसी ने बच्ची और माता-पिता को 24 जून को दोबारा पेश होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और स्कूल से बच्ची की पढ़ाई और व्यवहार संबंधी रिपोर्ट मंगवाने के निर्देश भी दिए हैं।