Himachal Pradesh

श्रीखंड यात्रा को ऑनलाइन होगा पंजीकरण, इस दिन से शुरू होगी यात्रा

Spread the love

श्रीखंड महादेव यात्रा दस जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित की जा रही है। श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने सभी श्रद्धालुओं को सूचित करते हुए बताया कि इस वर्ष यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक व्यक्ति https:// shrikhandyatra. hp.gov.in में लॉगिन कर अपना यात्रा पंजीकरण करवा सकते हैं। यात्रा पंजीकरण केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होगा तथा यात्रा की अवधि के दौरान प्रतिदिन अधिकतम 800 श्रद्धालु ही पंजीकरण करवा सकते हैं। इसलिए इच्छुक श्रद्धालु अपना ऑनलाइन पंजीकरण समय पर करवा लें। यात्रा के दौरान बैस कैंप सिंहगाड में ऑफ लाइन पंजीकरण केवल ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ केस में ही स्वीकार्य होगा। इसलिए उन्होंने यात्रियों से अपना यात्रा पंजीकरण समय रहते करने की सलाह दी है।
उन्होंने बताया कि न निर्धारित पंजीकरण शुल्क, यात्रा न करने की सूरत में, मेडिकल में अनफिट रहने पर या फिर आपदा विपरित परिस्थिति में यात्रा निरस्त होने की स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व उन्हें सुविधाएं प्रदान करने का पूरा प्रयास करेगी। अधिक जानकारी के लिए यात्रा ट्रस्ट की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। साथ ही जो श्रद्धालु उपरोक्त आधिकारिक तिथियों के अलावा अन्य तिथियों में यात्रा करते हुए पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।