मासूम की बात सुन शिक्षक का फट गया कलेजा बोला- घर पर आटा नहीं भूखा स्कूल आया हूं रात भर भूखा सोया
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
पंजाब के फिरोजपुर में सरकारी प्राइमरी स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे से टीचर ने होमवर्क न करने करने पर पूछा तो बच्चे ने जो जवाब दिया उससे सुन शिक्षक का मन भर आया। बच्चा बोला मैं भूखा स्कूल आया हूं क्योंकि घर पर खाना बनाने के लिए अनाज नहीं है।
फिरोजपुर के ब्लाक ममदोट के गांव सैदे के नोल अपनी मां की गोद में बैठा मासूम
भूख क्या होती है उनसे पूछो जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती। गरीबी में जन्मा, गरीब मां के आंचल में पला, भूखी मां के आंचल में जिसने अपना पेट भरा, मां के त्याग को जिसने गोदी में ही जान लिया, रोटी की कीमत को जिसने बचपन में ही भांप लिया। ऐसी हजारों शब्द आपने पढ़े होंगे, सुने भी होंगे। हकीकत में कुछ ऐसी घटना पंजाब के फिरोजपुर में देखने को मिली है। जहां एक बच्चा घर पर अनाज न होने पर भूखे पेट ही स्कूल चला गया। बच्चे ने न रात को खाना खाया और न ही सुबह स्कूल जाने से पहले घर पर खाना मिला।