बांग्लादेश में हिंदू रैलियों पर हमले में 50 घायल, चिन्मयप्रभु की गिरफ्तारी का मामला
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के चिन्मय प्रभु पर कार्रवाई की गई है। उनको देशद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में बांग्लादेश पुलिस ने ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ हिंदू समुदाय के लोग ढाका की सड़कों पर उतर पड़े और जाम लगा दिया।
बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी के बाद विरोध में ढाका की सड़कों पर उतरे हिंदू समुदाय की रैलियों पर हमला कर दिया। इस हमले में 50 लोगों के घायल होने की खबर है।