चम्बा के किहार और हिमगिरी मे कशमल की जड़ें निकालते पकड़े 10 लोगों पर 1.42 लाख रुपये जुर्माना
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
रात के अंधेरे में वन भूमि से अवैध रूप से कशमल की जड़ों को निकालने वाले 10 लोगों को वन विभाग ने 1.42 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। किहार और हिमगिरी में सरकारी भूमि से निकाली गई करीब 70 क्विंटल कशमल की जड़ों को भी जब्त किया है। इन जड़ों को वन विभाग सरकार से अनुमति लेकर आगामी दिनों में नीलाम करेगा। नीलामी से अर्जित होने वाली धनराशि को विभाग सरकारी खाते में जमा करवाएगा।