chambaHimachal Pradesh

चम्बा के किहार और हिमगिरी मे कशमल की जड़ें निकालते पकड़े 10 लोगों पर 1.42 लाख रुपये जुर्माना

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

रात के अंधेरे में वन भूमि से अवैध रूप से कशमल की जड़ों को निकालने वाले 10 लोगों को वन विभाग ने 1.42 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। किहार और हिमगिरी में सरकारी भूमि से निकाली गई करीब 70 क्विंटल कशमल की जड़ों को भी जब्त किया है। इन जड़ों को वन विभाग सरकार से अनुमति लेकर आगामी दिनों में नीलाम करेगा। नीलामी से अर्जित होने वाली धनराशि को विभाग सरकारी खाते में जमा करवाएगा।