BharmourHimachal Pradesh

भरमौर मे पीडब्ल्यूडी की जमीन से हटेंगे अवैध कब्जे

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

भरमौर में त्रैमासिक समीक्षा बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दिए निर्देश
राजस्व, बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भरमौर हल्के में जनजातीय क्षेत्र विकास परियोजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के 47 करोड़ 81 लाख 67 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसमें अब तक कुल आबंटित बजट का 38 फीसदी हिस्सा खर्च किया जा चुका है। वह सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में परियोजना सलाहकार समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने जनजातीय क्षेत्र विकास परियोजना के विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आगामी दिशा-निर्देश भी जारी किए। बैठक में भरमौर-पांगी के विधायक एवं उपाध्यक्ष परियोजना सलाहकार समिति डा. जनक राज, उपायक्त मुकेश रेपस्वाल तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनने वाली सडक़ों, पुलों व अन्य निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा न्यूनतम समय में इन्हें पूरा करने के अलावा लोक निर्माण विभाग की भूमि से अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बरवानी-धमेटा सडक़ को 31 दिसंबर 2024 तथा राजगंधा से बड़ा भंगाल तक बनने वाली सडक़ को अगले दो वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए।
लोगों को हाई डेनसिटी फलदार पौधे लगाने को करें प्रेरित
जगत सिंह नेगी ने उपनिदेशक प्रमोद शाह को निर्देश दिए कि वह जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जलवायु के अनुरूप बागवानी विभाग से संबंधित परियोजना रिपोर्ट बनाएं