Himachal Pradesh

दस महीने में पकड़ा नौ किलो चिट्टा, 34 किलो अफीम, अढ़ाई क्विंटल चरस भी बरामद

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

प्रदेश में एनडीपीएस के तहत 1357 मामले दर्ज; 34 किलो अफीम, अढ़ाई क्विंटल चरस भी बरामद
प्रदेश में दस माह में पुलिस और एनटीएफ की टीमों ने नौ किलो से अधिक चिट्टा पकड़ा है। शिमला पुलिस ने सबसे अधिक दो किलो 636 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी है। प्रदेशभर में पुलिस ने पहली जनवरी से लेकर 31 अक्तूबर तक एनडीपीएस के 1357 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने एनडीएपएस के इन मामलों में 250 किलो 877 ग्राम चरस, 34 किलो 645 ग्राम अफिम, 613.267 भुक्की, 27 किलो 845 ग्राम गांजा, नौ किलो 29 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने 6.09 ग्राम स्मैक, 5.21 ग्राम कुकिन, 378152 पप्पी प्लांट, 3620645 भांग के पौधे, 34887 प्रतिबंधित गोलियां, 15529 प्रतिबंधित कैप्सूल, 41 सिरप, 36 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए हैं। एनडीपीएस के इन मामलों में पुलिस ने 1954 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 1867 पुरुष, 85 महिलाएं और दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार किए हैं।
प्रदेश में दस माह में दर्ज किए गए एनडीपीएस के 1357 मामलों में पुलिस जिला बद्दी में 74, बिलासपुर में 140, चंबा में 70 केस, हमीरपुर में 47, कांगड़ा में 110, कुल्लू में 203 केस, लाहुल-स्पीति में सात, मंडी में 166 , पुलिस जिला नूरपुर में 69, शिमला में 209 मामले, सिरमौर में 83, सोलन में 63 और ऊना में 91 मामले दर्ज किए हैं, जबकि स्टेट सीआईडी के पुलिस थाना भराड़ी में एनडीपीएस का एक मामला दर्ज किया है। इसके अलावा एनटीएफ की टीमों ने प्रदेश में दस माह में एनडीपीएस के 80 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें शिमला रेंज में 24, कांगड़ा रेंज में 21 और कुल्लू रेंज में 35 मामले दर्ज किए हैं।
नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई
डीजीपी स्टेट सीआईडी संजीव रंजन ओझा का कहना है कि एएनटीएफ और पुलिस की टीमें नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही हैं।