Himachal Pradesh

चंबा के बकलोह में सत्संग का आयोजन …

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

शाखा समिति गांव कमलाडी(बकलोह) चंबा में आज शनिवार को मााव धर्म सेवा सत्संग समिति चंबा की और से सत्संग प्रेमी गोमा देवी के निवास गांव बकलोह में हुआ जिसमें भगवद प्रेमियों ने भक्ति से ओत-प्रोत सुंदर सुंदर मनमोहक भजन गाकर एक सुंदर भक्तिमय माहौल बनाया । मानव धर्म के प्रणेता परम पूज्य सदगुरु श्री सतपाल महाराज जी के परम शिष्य एवं मानव उत्थान सेवा समिति जिला चम्बा के प्रभारी पूजनीय महात्मा तिलकानंद जी ने उपस्थित भगवद भक्तों को अपने अंदर परमात्मा के पावन नाम और दिव्य रूप को जानने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि समय के तत्वदर्शी महापुरुष श्री सदगुरुदेव जी महाराज का सानिध्य प्राप्त करके एवं दीक्षा लेकर भगवान को पहले जाने, और भक्ति करके अनमोल मानव जीवन को सफल बनाएं।अतएव सत्संग में बारंबार आकर आत्म चिंतन/आत्म निरीक्षण करना चाहिए, और परमात्मा के पावन नाम व दिव्य रूप को जानकर अमूल्य मनुष्य जीवन का कल्याण करना चाहिए । यही मानव जीवन का परम उद्देश्य है । सत्संग प्रोग्राम के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया है । सत्संग कार्यक्रम में सभी प्रेमियों ने महाराज के सानिध्य में अपने आपको धन्य माना।