पोस्ट कोड 939 का भी आ गया रिजल्ट, राज्य चयन आयोग ने दिवाली से पहले निभाया CM का वादा
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
राज्य चयन आयोग ने दिवाली से पहले निभाया सीएम सुक्खू का वादा
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने शुक्रवार को एक और पोस्ट कोड 939 का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। इस पोस्ट कोड के तहत जेओए (आईटी) के 291 पद भरे जाने थे। आयोग द्वारा घोषित किए गए भर्ती परीक्षा परिणाम में मेरिट में आए 287 अभ्यर्थियों का रिजल्ट आउट करते हुए उन्हें विभाग भी आबंटित कर दिए गए हैं, जबकि एससी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के एक पद के लिए पात्र उम्मीदवार न मिलने से यह पोस्ट नहीं भरी जा सकी। वहीं तीन पदों का मामला जांच के चलते कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण इन पदों को भी नहीं भरा जा सका। गौरतलब है कि पोस्ट कोड 939 में जेओए (आईटी) के 291 पदों के लिए भर्ती का प्रोसेस वर्ष 2021 में शुरू हुआ था। दरअसल, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 20 अक्तूबर को हमीरपुर प्रवास के दौरान घोषणा की थी कि नौकरी का इंतजार कर रहे प्रदेश के युवाओं को वह दिवाली से पूर्व बड़ा तोहफा देने वाले हैं और जल्द ही विभिन्न छह पोस्ट कोड के रिजल्ट घोषित करेंगे। 23 अक्तूबर को राज्य चयन आयोग ने पांच पोस्ट कोड 903, 982,992, 994 और 997 का रिजल्ट घोषित किया था, जिनमें कुल 88 पद भरे गए थे। शुक्रवार को वादे के मुताबिक सरकार ने छठे पोस्ट कोड 939 का रिजल्ट भी घोषित कर दिया, जिसके तहत प्रदेश के 287 अन्य बेरोजगारों को रोजगार मिल गया। राज्य चयन आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने कहा कि पोस्ट कोड 939 का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। ये सभी परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए. एचपी.जीओवी.इन पर भी उपलब्ध हैं।
एक पोस्ट के लिए पात्र उम्मीदवार नहीं मिला, जबकि तीन के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, इसलिए उनका रिजल्ट नहीं निकाला जा सका।