GST काउंसिल की बैठक आज, इन चीजों पर बढ़ सकता है टैक्स
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
ऑनलाइन फूड आर्डर करना होगा सस्ता
लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी खत्म करने पर भी नजर
जीएसटी काउंसिल आज शनिवार को लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाले जीएसटी में कटौती का फैसला ले सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में महंगी घडिय़ों, जूतों और कपड़ों पर जीएसटी रेट्स को बढ़ाने के साथ ही सिगरेट तंबाकू पर 35 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला लिया जा सकता है। राजस्थान के जैसलमेर में होने जा रही जीएसटी काउंसिल की बैठक में करीब 148 आइटम्स पर जीएसटी रेट्स में बदलाव करने पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में एविएशन टर्बाइन ईंधन को जीएसटी के दायरे में लाने पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में टर्म इंश्योरेंस प्लान पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को पूरी तरह खत्म करने पर मुहर लग सकती है। वहीं सीनियर सिटीजंस और अन्य लोग जो पांच लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं, उसपर जीएसटी को खत्म किया जा सकता है। जीएसटी काउंसिल कुछ प्रोडेक्ट्स सर्विसेज पर जीएसटी रेट्स को तर्कसंगत बनाने के साथ कुछ आइटम्स पर जीएसटी रेट्स को 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर सकता है। स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलिवरी कंपनियों पर जीएसटी रेट्स को मौजूदा 18 फीसदी (आईटीसी के साथ) से घटाकर पांच फीसदी कर सकती है, लेकिन इस पर इनपुट टैक्स क्रेडिट को खत्म किया जा सकता है। जीएसटी की फिटमेंट कमेटी ने इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रिक गाडिय़ों के साथ छोटे पेट्रोल और डीजल गाडिय़ों के सेल्स पर जीएसटी को मौजूदा 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी किए जाने का प्रस्ताव रखा है।