Himachal Pradesh

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत पूलन पंचायत में शिविर आयोजित

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे भरमौर,

तहसीलदार भरमौर तेजराम की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज मंगलवार को भरमौर उपमंडल की पूलन पंचायत में एक शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान तेज राम ने कहा कि प्रशासन द्वारा गाँव-गाँव जाकर आमजन की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा उनका निराकरण भी किया जा रहा है। पूलन ग्राम पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में सुपा, पालन ,पूलन ,बगडू ,सिरडी, और ठठान के निवासियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा किया तथा अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश दिए । तहसीलदार ने कहा कि ज्यादातर समस्याएं सड़क,पानी ,बिजली से संबंधित थी जिनका मौके पर समाधान किया गया तथा कुछ समस्याओं को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जन सहयोग और जन सेवा के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा घर द्वार पर समस्याओं को निपटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनहितेशी कार्यों के प्रभावी रूप से क्रियांवयन व लोगों को लाभांवित करने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी नलिन मिन्हास ने उपस्थित जनसमूह को टीवी के बारे में जागरूक किया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत भी करवाया।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा उपस्थित लोगों को विभागीय योजनाओं की बुकलेट भी वितरित की गई ।
इस अवसर पर एसएमएस कृषि जितेंन्द्र वर्धन, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चौधरी,पूलन पंचायत प्रधान अनीता कपूर , उप प्रधान सुनील कुमार , वार्ड मेंबर तिलक , राजेंद्र ,संजय कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी विकास पखरेटिया, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी करण सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।