आज समूचे प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह के द्वारा दिए गए अभद्र बयानों पर कांग्रेस पार्टी के लोगों ने रोष प्रकट किया
नेक सिंह ठाकुर (ट्राइबल टूडे न्यूज)
आज समूचे प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह के द्वारा दिए गए अभद्र बयानों पर कांग्रेस पार्टी के लोगों ने रोष प्रकट किया तो वहीं चंबा जिले में भी चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के लोगों ने जमकर रोष प्रकट किया। इन लोगों का आरोप है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह ने हाल ही में लोकसभा के शीतकालीन सत्र में जो अभद्र टिप्पणी संविधान निर्माता भीम राव अम्बेडकर को लेकर कहीं थी, उसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह माफी मांगे। इसको लेकर आज कांग्रेस कमेटी के जिले भर से आए लोगों ने इसका विरोध किया,और जमकर नारे बाजी करते हुए शहर के बीच रैली भी निकली। इसके उपरांत कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों लोगों ने उपायुक्त के माध्यम से देश के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। और मांग की है केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह जिन्होंने कि संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के खिलाफ जो अभद्र टिपणी की है उसके लिए गृह मंत्री माफी मांगे।