Himachal Pradesh

देश के सबसे लंबे रूट दिल्ली-लेह पर HRTC बनी सैलानियों की पहली पसंद

Spread the love

केलांग डिपो में टूरिस्टों ने परिवहन निगम प्रबंधन को सौंपा धन्यवाद पत्र
मैदानों में प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे मेहमान

संवाददाता संदीप भारद्वाज ट्राइबल टुडे ,

दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर चल रही एचआरटीसी बस की सेवा देश-दुनिया के पर्यटकों को भा गई है। बाकायदा एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर टूरिस्टों ने थैंक्स किया। चार बर्फीली दर्राओं से होकर दौड़ रही एचआरटीसी की बस में यात्रा कर टूरिस्ट आनंदित हो रहे हैं। दिल्ली, चंड़ीगढ़, राजस्थान व उत्तर प्रदेश की गर्मी की तपिश से निजात पाने के लिए जैसे ही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में टूरिस्ट एचआरटीसी बस में प्रवेश करते हैं तो यहां के वातावरण को महसूस कर पर्यटक खुश हो रहे हैं। देश-दुनिया के 13 पर्यटकों ने अपने साइन कर हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधक निदेशक शिमला को थैंक्स भेजा है।
देश के विभिन्न कोने-कोने से दिल्ली-लेह और लेह-दिल्ली का सफर करने वाले राकेश सिंह, सुनील कुमार, चंदन कुमार व वीरेंद्र मोहन मिश्रा सहित 13 यात्रियों ने एचआरटीसी के निदेशक को लिखे थैंक्स पत्र में कहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा लेह से दिल्ली एवं दिल्ली से लेह बिना रुके सीधी बस सेवा चलाई है। यात्रियों ने कहा है कि रोमांचकारी सफर और सुगमय यात्रा से हमें समय व धन दोनों की बचत हुई। बस चार दर्रों बारालाचा पास 16020 फुट, नकिल्ला दर्रा ,लाचुंगला पास 16620 फुट और तांगलांग्ला पास 17480 फुट से होकर हिमाचल से लेह पहुंच रही है। इस सफर को पूरा करने में लगभग 30 से 33 घंटे लग रहे हैं। वहीं, इस सफर में चार दर्राओं में बर्फ के बीच होकर यात्रा हो रही है। 927 किलोमीटर सफर का किराया मात्र 1681 रुपए लग रहा है। यह बस केंद्र शासित प्रदेश और तीन राज्यों से होकर यह बस गुजर रही है