Himachal PradeshLahaul Spiti

केलांग में जला दोमंजिला घर, चार साल का बच्चा लापता, तलाश जारी

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

सिलेंडर फटने से आशियाना राख, मासूम की तलाश जारी
बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच लाहुल-स्पीति जिला मुख्यालय केलांग में एक मकान जल कर राख हो गया है। अग्निकांड मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे पेश आया। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने बाल्टियां में पानी भर भर कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच एक एलपीजी सिलेंडर फटने से लपटे बेकाबू हो गई।
लोअर केलांग स्थित पुराने घर में लगी, जिसमें नेपाली मूल के कुछ कामगार किराए पर रह रहे थे। अग्निकांड में नेपाली मूल के दंपत्ति के चार साल का एक बच्चा लापता है। आशंका है कि बच्चा आग में चपेट में आ गया है। जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने बताया कि सिलेंडर फटने से मकान पूरी तरह राख हो गया है। तहसीलदार रमेश राणा ने बताया कि अग्निकांड में पांच कमरों का दो मंजिला मकान पूरी तरह जल गया है।