Himachal PradeshLahaul Spiti

लाहुल-स्पीति, किन्नौर में लोग घरों में हुए कैद, 90 से ज्यादा सडक़ें बंद, जरूरी सामान की किल्लत

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

ताजा बर्फबारी से जनजातीय क्षेत्रों में बढ़ी दुश्वारियां, 90 से ज्यादा सडक़ें बंद, जरूरी सामान की किल्लत
हिमाचल में बीते चौबीस घंटे के दौरान अलग-अलग जगह बर्फबारी दर्ज की गई है। शिमला के ऊपरी हिस्सों समेत कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर में ताजा बर्फबारी विभाग ने रिकार्ड की है। बर्फबारी का बड़ा असर जनजातीय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। इन क्षेत्रों में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है और पांच डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरा है। बर्फबारी की वजह से प्रदेश भर में सौ से ज्यादा सडक़ें बाधित हो गई हैं। इन सडक़ों के बाधित होने की वजह से रोजमर्रा की जरूरत का सामान लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। सडक़ें बंद होने का सबसे बड़ा असर लाहुल-स्पीति और किन्नौर में देखने को मिल रहा है। यहां जरूरत के सामान की किल्लत महसूस होने शुरू हो गई है। इन दोनों जिलों में ज्यादातर लोग घरों में कैद हो गए हैं और अब मामूली से उपचार के लिए भी ग्रामीण पूरी तरह से हेलिटैक्सी पर निर्भर हो गए हैं।
अकेले लाहुल-स्पीति और किन्नौर में करीब 90 सडक़ें बंद हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग की मानें, तो इन क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है और इस वजह से इन सडक़ों को बहाल कर पाना संभव नहीं है। विभाग मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहा है। इन सडक़ों पर आठ से दस फुट तक बर्फ गिरी हुई है। पीडब्ल्यूडी मार्च के अंत में इन सडक़ों को बहाल करने के लिए अपनी मशीनरी लगाएगा। हालांकि ऐसा भी तभी संभव होगा, जब मौसम पूरी तरह से साफ हो। फिलहाल दोनों जिलों में लोग पूरी तरह से अलग-थलग पड़ चुके हैं