CrimeNational

संभल हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

Spread the love

दाऊद इब्राहिम से जुड़े साटा गैंग के गुर्गे सहित 10 अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने बउ़ा एक्शन लते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पुलिस पर फायरिंग करने वाला आरोपी भी शामिल है। इस तरह अब तक 57 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है। संभल पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में एक मुल्ला अफरोज शारिक साटा गैंग से जुड़ा हुआ है।

यह आरोपी दुबई में बैठे शारिक साटा से लगातार संपर्क में रहता था। शारिक उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी है। वह अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है। इससे पहले पिछले महीने 24 तारीख को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस हिंसा के सिलसिले में 11 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। संभल में 19 नवंबर से तनाव बना हुआ है।