Himachal PradeshKullu

मनाली में महानाटी का रिकॉर्ड, एक हजार महिलाओं ने डाली नाटी, कुल्लवी नृत्य पर सैलानी भी झूमे

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

विंटर कार्निवल में मालरोड पर एक हजार महिलाओं ने डाली नाटी, कुल्लवी नृत्य पर सैलानी भी झूमे
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन लेफ्ट बैंक के सैकड़ों महिला मंडलों के द्वारा कुलवी नाटी का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में कुलवी परिधान पहन कर महिलाओं के द्वारा नृत्य किया गया। लिहाजा मनाली का माल रोड पारंपरिक वेशभूषा में सराबोर नजर आया। विंटर कार्निवल के दूसरे दिन एक हजार से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पट्टु व धाठु में कुल्लवी नाटी में हिस्सा लिया। इस दौरान देवभूमि की परंपरा का बखूबी प्रदर्शन हुआ और हजारों लोगों ने इसका लुत्फ उठाया।
विंटर कार्निवल के मंच से कुल्लूवी गायकों ने अपनी टीम के साथ कुल्लवी गीत गाकर सभी महिलाओं को थिरकने पर विवश किया। वहीं, इस महानाटी को देखकर मनाली पहुंचे हजारों पर्यटक हिमाचली संस्कृति के दीवाने हो गए। खासकर कुल्लवी पट्टू व धाठु में सुसज्जित महिलाएं जब माल रोड में अपनी प्राचीनतम संस्कृति व सांस्कृतिक विरासत को लेकर आईं तो यहां पहुंचे पर्यटक पहाड़ी सुंदरता के दीवाने हुए और महिलाओं के साथ नाटी में थिरकने लगे। मनु रंगशाला में अन्य कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया
आभूषणों की चमक
महिलाओं ने पौराणिक आभूषणों में चंद्र हार, बालू, बाजू बंद, पंजेब, तीन फूल वाले पट्टू, किन्नौरी पट्टू पहनकर कुल्लवी नृत्य किया।
एसडीएम के बोल
मनाली के एसडीएम रमन कुमार ने बताया कि अब राइट बैंक की महिलाओं के द्वारा 23 जनवरी को महानाटी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा अन्य तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।