चम्बा के भरमोर मे मवेशियों का चारा लाने गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
भरमौर ग्राम पंचायत गरीमा के गांव चलेड़ के साथ लगते जंगल में मवेशियों को चारा लेने गए व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान जोगिंद्र कुमार पुत्र किरपा राम निवासी गांव चलेड़ के रूप में हुई है। जंगल में अचानक उस पर हुए भालू के हमले के बाद वह जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों की भीड़ देख भालू वहां से भाग गया। इसके बाद घायल को उपचार के लिए भरमौर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। गरीमा पंचायत के प्रधान तेज राम नांगला ने बताया कि भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल हुआ है। उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से घायल की मदद करने की अपील की है