Bharmour

चम्बा के भरमोर मे मवेशियों का चारा लाने गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

भरमौर ग्राम पंचायत गरीमा के गांव चलेड़ के साथ लगते जंगल में मवेशियों को चारा लेने गए व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान जोगिंद्र कुमार पुत्र किरपा राम निवासी गांव चलेड़ के रूप में हुई है। जंगल में अचानक उस पर हुए भालू के हमले के बाद वह जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों की भीड़ देख भालू वहां से भाग गया। इसके बाद घायल को उपचार के लिए भरमौर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। गरीमा पंचायत के प्रधान तेज राम नांगला ने बताया कि भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल हुआ है। उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से घायल की मदद करने की अपील की है