Himachal PradeshUna

बल्क ड्रग पार्क को जल्द मिलेगी पर्यावरण मंजूरी, पार्क का काम देखने खुद ऊना पहुंचे उद्योग निदेशक डा. यूनुस

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

पार्क का काम देखने खुद ऊना पहुंचे उद्योग निदेशक डा. यूनुस
साइट डिवेलपमेंट को 472 करोड़ के टेंडर मंजूर

ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पंजुआना में बन रही बल्क ड्रग पार्क साइट का निरीक्षण गुरुवार को उद्योग निदेशक और बल्क ड्रग पार्क इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के सीएमडी डा. यूनुस ने किया। उनके साथ उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा, जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता हरीश पुरी, बिजली बोर्ड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बलराज संगर और एचपीएसआईडीसी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश मिन्हास भी मौजूद थे। इस दौरे के दौरान उद्योग निदेशक ने सारी साइट का निरीक्षण किया और पर्यावरण मंजूरियों से संबंधित स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए एनवायरनमेंट क्लियरेंस आने वाली है और हाल ही में हाई पावर कमेटी ने 472 करोड़ के इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित टेंडर जारी करने की अनुमति दी है।
इसमे साइट डिवेलपमेंट, सडक़, बाउंडरी वॉल, फेंसिंग, पुल और बारिश के पानी की ड्रेनेज की सुविधा शामिल है। उद्योग निदेशक ने बताया कि इसके बाद जीरो लिक्विड डिस्चार्ज, कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट और बॉयलर स्टीम जेनरेशन के साथ-साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट इत्यादि के लिए टेंडर अगले चरण में होंगे। इसके लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट को टेंडर फाइनल करने के लिए कहा गया है। इसके बाद फिर उद्योग मंत्री की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमेटी की बैठक में इन्हें मंजूरी के लिए लगाया जाएगा।