होली चम्बा सड़क मार्ग खडामुख के पास भूस्खलन के चलते बन्द
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
बुधवार सुबह होली चम्बा सड़क मार्ग खडामुख के पास भूस्खलन के चलते बन्द पड गया है जिसके चलते जनजातीय क्षेत्र भरमौर की होली तहसील की और जाने वाले वाहनों के पहियों को विराम लग गया है बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को जेएसडब्ल्यू जलविद्युत परियोजना का एक बड़ा वाहन इस स्थान पर फंस गया था जिसके बाद इस स्थान सुबह 6 बजे भूष्खलन हुआ हालांकि इस भूस्खलन की जद में आने से यह वाहन बाल बाल बचा बाद में 9 बजे एक बार फिर इस स्थान पर भूस्खलन हुआ और भारी भारी मलबा इस सड़क मार्ग पर आ गिरा बहरहाल इस सड़क मार्ग को शाम तक छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है जबकि बड़े वाहनों की आवाजाही अभी भी ठप्प पड़ी हुई है।