BharmourHimachal PradeshTribal

भरमौर भरमाणी सड़क मार्ग पर एक सुमो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन से लोगों की मौत

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

बुधवार सुबह भरमौर भरमाणी सड़क मार्ग पर एक सुमो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन से लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है यह सुमो वाहन सुबह सुबह घराडू के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है इस सुमो वाहन में कुल 11 लोग सवार थे और सभी पठानकोट के बताए जा रहे है इस दुर्घटना में हताहत व्यक्ति मणिमहेश यात्री थे इस दुर्घटना में नेहा पुत्री जनक निवासी पठानकोट उम्र 21वर्ष दीक्षा पुत्री राजेश कुमार निवासी पटेल चौक त0 व जिला पठानकोट वाउम्र 39 वर्ष लाडी (संतरुप) निवासी पटेलचौक त0 व जिला पठानकोट की मौत हो जबकि इस दुर्घटना में घायलों के नाम इस प्रकार है आरती पत्नी संतरुप निवासी पठानकोट वाउम्र 40 वर्ष मानव पुत्र अशोक कुमार निवासी साहकलोनी डा0 गाँधी चौक पठानकोट वाउम्र 22 वर्ष विवेक कुमार पुत्र पप्पन शाहीन निवासी करनवास जिला वुन्देलशहर उम्र 22वर्ष सौरव पुत्र सुमन कुमार निवासी गांव व डा0 पटेलचौक पठानकोट उम्र 33 वर्ष राजेश पुत्र नेक राम निवासी गांव व डा0 पटेलचौक पठानकोट उम्र 45 वर्ष विशाल कुमार निवासी पठानकोट उम्र 34वर्ष शिखा पुत्री राज कुमार निवासी पठानकोट उम्र 27 वर्ष राहुल कुमार पुत्र बजलीत गुलाटी निवासी बैग हाऊस ढांगुपीर पठानकोट उम्र 33 वर्ष आशीष पुत्र गुड्डू निवासी गांव भतनी डा0 सांडो जिला हिरदोई उत्तर प्रदेश उम्र18 वर्ष गौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी पठानकोट वाउम्र 17 वर्ष ।इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको मेडिकल कॉलेज चम्बा रैफर कर दिया गया है जबकि चार अन्य का इलाज नागरिक अस्पताल भरमौर में चला हुआ है मामले की पुष्टि डीएसपी चम्बा जितेंद्र चौधरी ने की है।