Himachal Pradesh

6 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल

Spread the love

तीन जिलों में 28 को चलेगा तूफान
पहली जून तक जारी रहेगा दौर, शिमला में उमस भरी गर्मी

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं 28 तारीख को भी तीन जिलों में तूफान चलेगा और बारिश के साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान दिया गया है। अब पहली जून तक मौसम यूं ही बना रहेगा। उस दिन भी बारिश होने की संभावना है। सोमवार को मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार राज्य के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी चलेगी, तूफान आएगा और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की पूरी संभावना है। यहां पर कुछ क्षेत्रों में इस तरह का मौसम रहने की संभावना है। मई का पूरा महीना हो चला है जिसमें मौसम शुरूआत से ही ऐसा बना हुआ है। इस महीने उतनी ज्यादा गर्मी का एहसास नहीं हुआ जबकि इस महीने में काफी ज्यादा गर्मी मैदानी इलाकों में हो जाती थी। पहली मई से बारिश का जो दौर चला वो अभी भी जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 28 मई को भी कुल्लू, मंडी व शिमला में आंधी व ओलावृष्टि कहर बरपा सकती है जिसकी काफी ज्यादा संभावनाएं बन रही हैं। मॉनसून क्योंकि केरल तक पहुंंच गया है तो आगामी कुछ दिनों में आगे बढ़ेगा और हिमाचल में भी प्रवेश करेगा।
हिमाचल में इस बार समय से पहले मॉनसून के पहुंचने की पूरी संभावनाएं हैं। 29 मई से 31 मई के बीच प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश, तूफान व ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है वहीं प्रदेश में 1 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। गर्मी से लोगों को निजात मिलती रहेगी। हालांकि ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो सकता है