Himachal PradeshUna

ऊना हरोली के बट्ट कलां में हादसा, बाल–बाल बची महिला

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

हरोली क्षेत्र के गांव बट कल में मैं एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक महिला का बाल बाल बचाव हो गया। सोलंकी महिला को कुछ अंदरूनी छोटे आई हैं गनीमत रही कि कोई बड़ा दुखद हादसा नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने एक जो ठोकर कर को सिद्ध किया और कर के बीच फंसी महिला चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार बट कलां की रहने वाली उक्त महिला अपनी गाड़ी से बाथड़ी की तरफ से बट्ट कलां की तरफ जा रही थी तो अचानक गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल सामने आ गया। महिला ने घबराकर अचानक ब्रेक लगाई और कार घुमका एक छोटे पेड़ से टकराने के बाद सड़क के साथ लगे खेत में पलट गई । स्थानीय निवासियों ने गाड़ी से कार चालक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और कार को सीधा किया ।