chambaHimachal Pradesh

चंबा के दो खिलाड़ी हिमाचल अंडर-14 क्रिकेट शिविर में चयनितरघुवर अग्निहोत्री व अथर्व ठाकुर का अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर हुआ चयन

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

चंबा जिला के दो खिलाड़ियों रघुवर अग्निहोत्री व अथर्व ठाकुर का चयन हिमाचल टीम के अंडर-14 शिविर के लिए हुआ है। शिविर ऊना में शुरू हो चुका है तथा ये दोनों खिलाड़ी इसमें अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर हिमाचल टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए मेहनत करते दिखाई देंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने बीते दिनों हुई अंडर-14 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत शिविर में जगह पाने में सफलता हासिल की है। इनमें से अथर्व ठाकुर चंबा के हरिपुर में चल रहे एचपीसीए क्रिकेट सब-सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में रघुवर अग्निहोत्री ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत शिमला टीम के खिलाफ एक शतक लगाने के साथ ही कुल 298 रन बनाए। साथ ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट भी हासिल किए। जबकि, लेफ्ट आर्म स्पिनर अथर्व ठाकुर ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाते हुए 15 विकेट झटकने में सफलता हासिल की। दोनों खिलाड़ियों का शिविर में चयन होने पर क्रिकेट संघ चंबा के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित तमाम खिलाड़ियों व लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कुलदीप ठाकुर, हरमीत भटियानी, अमित कुमार, हमीद खान, विनोद, सुनील, किशन, मिथुन ठाकुर, मंगलेश, संजय, इमरान, विकास, नितिज्ञ प्लाह, मगनदीप, अशोक के अलावा करण, संजय, सुरेश, नवीन, मनीष व अन्य खिलाड़ियों तथा प्रशंसकों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त दोनों खिलाड़ियों ने बीते दिनों हुई अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिला चंबा के खिलाड़ियों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। इन्हें प्रतिभा को निखारने के लिए एचपीसीए के साथ मिलकर जिला क्रिकेट संघ की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है। जिला में वर्तमान समय में एचपीसीए के चार क्रिकेट सब सेंटर चल रहे हैं, जहां पर खिलाड़ी अपने खेल को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है, ताकि इसके और बेहतर परिणाम सामने आ सकें तथा अधिक से अधिक खिलाड़ियों का चयन हिमाचल टीम में हो सके। पदाधिकारियों का कहना है कि जिला चंबा में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए कार्य किया जा रहा है।