chambaHimachal Pradesh

चंबा में जेबीटी अध्यापक बनेंगे मुख्याध्यापक

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने समस्त स्कूलों से मांगी एसीआर
सभी ब्लॉकों को दिए आदेश, एक सप्ताह में भेजें पूरा ब्योरा

चंबा। जिले में कार्यरत जेबीटी, एचटी और सीएचटी की पदोन्नति होगी। इस संदर्भ में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने कदमताल शुरू कर दी है। विभाग ने समस्त स्कूलों से एसीआर मांगी है। इसके लिए एक सप्ताह का समय विभाग ने समस्त स्कूलों और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को दिया है। इस मामले में लेटलतीफी और लापरवाही के लिए स्कूल प्रभारी और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी खुद जिम्मेदार होंगे।
गौरतलब है कि जेबीटी से एचटी, एचटी से सीएचटी और सीएचटी से बीईईओ की पदोन्नति होती है। मार्च में कई अध्यापक सेवानिवृत्त भी होंगे। ऐसे में यह पदोन्नति अप्रैल में होगी। सरकार की ओर से निर्धारित अवधि के बाद अध्यापकों को पदोन्नत किया जाता है। कार्यवाहक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा ज्ञान चंद ने इसकी पुष्टि की है।