Himachal PradeshMandi

अवैध खनन रोकने गए एसडीएम मंडी सदर पर रेत माफिया ने बोला हमला

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

रेत माफिया के हमले में एसडीएम सदर मंडी आईएएस ओमकांत ठाकुर घायल हो गए हैं। मंडी शहर के साथ ही बिंद्रावणी के पास रेत माफिया को रोकने की कोशिश के दौरान कुछ लोगों ने सदर एसडीएम के साथ मारपीट की और मुक्कों से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। हमले में एसडीएम सदर का एक दांत टूट गया है और उन्हें शरीर के अन्य हिस्सों पर हल्की चोटें आई हैं। हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद एसडीएम सदर को तुरंत मंडी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका दांत निकालना पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन और एसडीएम मंडी डा. मदन कुमार सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक व्यक्ति को फिलहाल पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर ने अवैध खनन वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अभियान छेड़ा हुआ है।
दो दिन पहले ही उन्होंने पंडोह के आसपास ब्यास नदी में अवैध खनन करने वालों के चालान काटकर तीस हजार रुपए जुर्माना वसूला था। इसी कड़ी में एसडीएम सदर सोमवार शाम को मंडी शहर के पास ब्यास में हो रहे अवैध खनन की जांच करने के लिए गए थे। यहां बिंद्रावणी के पास उन्होंने ब्यास से अवैध तरीके से रेत निकाल रहे लोगों को देखा। इनसे पूछताछ करने के लिए एसडीएम सदर अपनी गाड़ी से उतरकर गए, तो उन पर हमला कर दिया गया है। इस दौरान उनके साथ कोई पुलिसकर्मी भी नहीं था। हालांकि उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह रेत निकाल रहे लोगों से पूछताछ करने के लिए उनके पास चले गए और फिर हमले में अपना बचाव नहीं कर सके।