Himachal PradeshMandi

मंडी मे SDM के खिलाफ थाने पहुंची आरोपी की पत्नी, प्रशासनिक अधिकारी पर लगाया ये आरोप

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

मारपीट मामले में प्रशासनिक अधिकारी पर अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने का आरोप
मंडी के बिंद्रावणी में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए एसडीएम से मारपीट मामले में अब नया मोड़ आ गया है। बुधवार को आरोपी की पत्नी ने थाने पहुंचकर एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपी की पत्नी ने अपनी शिकायत में एसडीएम पर उससे और उसके पति से अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार ब्यास में अवैध खनन को रोकने के लिए एसडीएम सदर आईएएस ओमकांत ठाकुर पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को जांच में शामिल कर लिया है। अब तक पुलिस इस मामले में सात लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मंगलवार को पुलिस ने एक और ठेकेदार को पूछताछ के लिए बुलाया है। उक्त ठेकेदार से भी एसडीएम पर हुए हमले के मामले और अवैध खनन को लेकर पुलिस ने पूछताछ की है। इस मामले में अब तक पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि सात लोगों को अब तक जांच में शामिल किया जा चुका है। मुख्य आरोपी हीरा लाल पुत्र नरोतम निवासी जंजैहली से पुलिस की पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को कोर्ट से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। गुरुवार को आरोपी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि यह मामला सोमवार देरशाम का है। एसडीएम ब्यास नदी में बिंद्रावणी के पास हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए गए थे। उनके आते ही कुछ लोग भाग गए, जबकि आरोपी के साथ उनकी बहसबाजी हुई और फिर आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 132, 121(1), 352, 351 (1) 303 (1), 126(1) और माइनिंग एक्ट केतहत मामला दर्ज किया है।