Tribal

चम्बा के भलई में दर्दनाक सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल

Spread the love

चम्बा के भलई में दर्दनाक सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल

रविवार को जिला चम्बा के
उपमंडल सलूणी में दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है रविवार को दुर्घटना उस समय घटी जब निजी कार भलेई माता मंदिर जीरो प्वाइंट के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई तथा लचोडी भलई सड़क मार्ग में पहुंच गई हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है घायल गुलाब पुत्र सुल्तान को चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार चार लोग भलेई मंदिर से रवाना हुए थे। इसी दौरान भलेई जीरो प्वाइंट के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सुंडला लचोड़ी भलेई मार्ग पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना में मरने वाले और घायल लोग जम्मु कश्मीर के थे और किसी ठेकेदार के पास कार्य करते थे बहरहाल नायब तहसीलदार भलेई डीसी राना ने बताया कि पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।