Himachal PradeshPangi

पांगी-उदयपुर में हेलिकाफ्टर पहुंचाएगा परीक्षा सामग्री

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

भारी बर्फबारी के चलते शिक्षा बोर्ड ने लिया फैसला, प्रदेश सरकार से रखी डिमांड
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की फाइनल परीक्षाएं चार मार्च से शुरू होने जा रही हैं, जबकि प्रदेश के अति जनजातीय क्षेत्र चंबा के पांगी व लाहुल-स्पीति के उदयपुर में भारी बर्फबारी के चलते फाइनल परीक्षाओं की सामग्री ही नहीं पहुंच पाई है, जिसमें प्रश्रपत्र, आंसर शीट व अन्य परीक्षा सामग्री रास्ते में ही फंस गई है। ऐसे में अब शिक्षा बोर्ड की ओर से तीन मार्च से पहले मौसम साफ होने की स्थिति में हेलिकाफ्टर के माध्यम से परीक्षा सामग्री पहुंचाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार से हेलिकाफ्टर की डिमांड भी रखी है। साथ ही आगामी समय में भी मौसम की इसी तरह से बेरूखी बनी रहती है, जिसमें जनजातिय क्षेत्रों में आत्याधिक बर्फबारी व अन्य में बारिश होने पर छात्रों के परीक्षा केंद्र में न पहुंचने की स्थिति में विशेष परीक्षाएं करवाए जाने की भी योजना बनाई गई है। छात्रों को अपने नज़दीकी परीक्षा केंद्र में पहुंचकर परीक्षा देने का भी प्लान रखा गया है। उक्त विषयों को लेकर शनिवार को शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की अहम बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें मौसम की स्थिति को लेकर कई अहम फैसले किए जाएंगे। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं में मौसम के बाधा बनने की स्थिति से निपटने के लिए तीन मास्टर प्लान बनाए हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और जमा दो कक्षा सहित आठवीं, दसवीं व जमा दो एसओएस की वार्षिक परीक्षाएं चार मार्च से शुरू होंगी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई है। करीब सवा दो लाख छात्र राज्य भर में स्थापित 2300 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं देंगे।