Himachal PradeshUna

ऊना मे आंखों में स्प्रे कर लूटे पांच लाख रुपए, स्टोन क्रशर के मुंशी को शातिरों ने बनाया निशाना

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

ऊना के गोंदपुर बुल्ला में स्टोन क्रशर के मुंशी को शातिरों ने बनाया निशाना
टाहलीवाल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गोंदपुर बुल्ला स्टोन क्रशर के मुंंशी की आंखों में स्प्रे कर शातिरों ने 5.20 लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तफतीश आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गोंदपुर बुल्ला स्टोन क्रशर का मुंशी रणजीत सिंह निवासी पपुरना (राजस्थान) मंगलवार सुबह पौने दस बजे के करीब स्टोन क्रशर गोंदपुर बुल्ला से पांच लाख 20 हजार रुपए का कैश लेकर गाड़ी में जा रहा था। मुंशी जैसे ही सिद्ध बाबा मंदिर के रास्ते के पास पहुंचा तो सामने एक गाड़ी खड़ी थी, जिसमें तीन युवक सवार थे। गाड़ी में क्रशर पर काम करने वाला एक कामगार भी बैठा हुआ था। इस दौरान उक्त गाड़ी से एक युवक उतरकर आया और उसने रणजीत सिंह की आंखों में स्प्रे डाल दिया।
इसके बाद तीनों युवक पांच लाख 20 हजार रुपए का कैश लेकर फरार हो गए। इसके बाद रणजीत सिंह ने स्टोन क्रशर के स्टाफ को सूचित किया। वहीं, स्टाफ सदस्यों ने उक्त सूचना टाहलीवाल पुलिस को दी। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने कैश छीनने वाले तीनों युवकों दीपक सिंह, दीपक कुमार व संजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ धारा 115(2), 309(4) 61(2)के तहत केस दर्ज करके जांच शरू कर दी है।