HamirpurHimachal Pradesh

हिमाचल के हमीरपुर मे पैसों की ठगी होते ही हार्ट अटैक आने से मौत

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

हमीरपुर में शातिरों ने एटीएम बदल कर निकाले 50 हजार रुपए
उपमंडल बड़सर के अंतर्गत पडऩे वाले मैहरे बाजार में स्थित एक बैंक के एटीएम में एक बुजुर्ग से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवकों ने बुजुर्ग व्यक्ति का एटीएम बदलकर 50 हजार रुपए लूट लिए तथा जब ठगी का शिकार हुआ बुजुर्ग व्यक्ति शिकायत के लिए बड़सर पुलिस स्टेशन के लिए जा रहा था, तो रास्ते में ही उसकी हृदयघात से दु:खद मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को समोह के रहने वाले अशोक कुमार बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम के अंदर गए, लेकिन कई बार इस्तेमाल करने पर भी वह पैसे नहीं निकाल पाए। ऐसे में वहां खड़े दो युवक उनको सहायता के लिए पूछते हैं। वे पहले अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करते हैं और फिर बुजुर्ग व्यक्ति का एटीएम कार्ड स्वाइप करते हैं, लेकिन इसी दौरान वह बड़ी चालाकी से एटीएम कार्ड अदला-बदली कर लेते हैं और वहां से चले जाते हैं।
बुजुर्ग व्यक्ति भी अन्य एटीएम की तरफ चले जाते हैं, लेकिन इसी बीच बुजुर्ग व्यक्ति को 50,000 रुपए की राशि डेबिट होने का एसएमएस उनके फोन पर आता है, तो वह चिंता में आ गए और संबंधित बैंक शाखा में शिकायत देने के बाद वह पुलिस स्टेशन बड़सर जाने के लिए अपने स्कूटर पर निकलते हैं। इसी बीच उनकी हृदयघात होने से मृत्यु हो गई। डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।