विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ -साथ बहुआयामी गतिविधियों में सक्रिय रहना भी जरूरी – कुलबीर सिंह राणा
एडीएम ने नवाजे राजकीय महाविद्यालय भरमौर के होनहार
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे भरमौर ,
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ बहुआयामी गतिविधियों में सक्रिय रहना भी बेहद जरूरी है।
यह बात उन्होंने आज राजकीय महाविद्यालय भरमौर
के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कही।
महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए वार्षिक उत्सव वर्षभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियां के लिये सम्मानित करने का अवसर होता है। इसके आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ उनको प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होने के साथ और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है।
उन्होंने कहा कि काफी समय बाद राजकीय महाविद्यालय भरमौर को अपने नए भवन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन करने का अवसर मिल रहा है ।
उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन और अध्यापकों को बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रत्येक व्यक्ति कर रहा है। उन्होंने छात्रों को मोबाइल का सदुपयोग करने और नशे से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग का सामाजिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ और लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की मांगों को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।
इससे पहले एडीएम ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
एडीएम को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।
इस दौरान एडीएम ने वर्ष भर शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत पाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के बाद एडीएम ने महाविद्यालय की लाइब्रेरी का निरीक्षण भी किया
इस अवसर पर सहायक निदेशक पशुपालन विभाग राकेश भंगालिया, संचुई प्रधान संजीव कुमार, वीडीसी भरमौर विक्रम ठाकुर, अध्यापक गण स्वरूप शर्मा, अरविंद कुमार, विशाल, विवेक, नरेश , सुग्रीव व छात्र छात्राओं सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।