पांवटा साहिब में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
हिमाचल- उत्तराखंड सीमा पर सामने आए मामले पर संगठन खफा
नवरात्रों के पवित्र समय में पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में यमुना नदी के किनारे लगभग एक दर्जन गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा हो गया। हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर सामने आए इस मामले पर हिंदू संगठन आगबबूला हो गए हैं। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने पांवटा के बांगरण चौक, विश्वकर्मा चौक व देहरादून राष्ट्रीय मार्ग को पांच घंटे तक बंद रखा। पुलिस के उचित आश्वासन के बाद हिंदू संगठनों ने सोमवार देर शाम जाम खोला। इसके बाद हिंदू संगठनों ने मंगलवार दोपहर तीन बजे तक आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी, डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार पांवटा ऋषभ शर्मा मौके पर पहुंचे व हिंदू संगठनों को समझाया, लेकिन संगठन के लोग गोवंश के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए अड़े रहे तथा जाम लगाए रखा। इस दौरान देर शाम पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे तथा हिंदू संगठनों के साथ बैठ गए व गौ हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। बता दें कि दूसरे नवरात्रि और ईद के दिन सोमवार को उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर यमुना नदी में गोवंश के अवशेष मिले। गोवंश के कुछ अवशेष उत्तराखंड की तरफ बरामद हुए हैं, लिहाजा उत्तराखंड पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकतर अवशेष हिमाचल की तरफ यमुना नदी में बरामद हुए हैं।
हिंदू संगठनों ने सभी अवशेष एकत्रित कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि गोवंश के कुछ अवशेष ताजा हैं यानी रविवार रात ही इनकी हत्या की गई थी। मौके से मिले कुछ अवशेष कुछ दिन पुराने बताए जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।