कब्जा छोड़ो, वरना सडक़ पर चलाएंगे दुकानदारी, एक हफ्ते के लिए PWD को दिया अल्टीमेटम, जल्द मांगी कार्रवाई
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
बिलासपुर के मंगरोट निवासी ने एक हफ्ते के लिए पीडब्लयूडी को दिया अल्टीमेटम, जल्द मांगी कार्रवाई
जिला बिलासपुर में शिमला-धर्मशाला नेशनल हाई-वे पर मंगरोट में एक बार फिर जमीन का विवाद तूल पकडऩे लगा है। मंगरोट निवासी राजनकांत शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर लोक निर्माण विभाग ने उनकी जमीन का कब्जा नहीं छोड़ा, तो वह दोबारा नेशनल हाई-वे की सडक़ पर अपना कब्जा कर लेंगे। इससे यदि इस नेशनल हाई-वे पर ट्रैफिक बाधित होता है, उसकी जिम्मेदारी प्रशासन, पुलिस प्रशासन, लोक निर्माण विभाग की होगी। जानकारी के अनुसार मंगरोट निवासी राजनकांत शर्मा ने प्रशासन, पुलिस प्रशासन, लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा है। पत्र में राजनकांत शर्मा ने कहा है कि मंगरोट गांव में उनकी माता के नाम जमीन है, जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लंबे समय से कब्जा किया हुआ है। करीब तीन साल तक का समय बीत चुका है, लेकिन इस मसले को लेकर विभाग द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
लंबे समय से उनके पास उनकी जमीन नहीं होने के चलते वह कोई व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि लोक निर्माण विभाग इस मसले को लेकर गंभीरता दिखाए और उनकी जमीन से कब्जा छोड़े, ताकि वह वहां पर कोई व्यवसाय कर सके और परिवार का पालन पोषण कर सके। यदि कब्जा जल्द नहीं छोड़ा, तो वह अपना व्यवसाय शुरू कर देंगे। इस दौरान यदि कोई दुर्घटना होती है और कोई जान-माल का नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग, प्रशासन, पुलिस प्रशासन की होगी। बता दें कि इस जमीनी विवाद को लेकर लंबे समय से प्रक्रिया अपनाई जा रही है