थाची में जमकर बरसे जयराम, बोले, एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई सिर्फ झूठ बोल रही सरकार
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
मंडी में सराज विधानसभा क्षेत्र के थाची में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पहली बार चले ‘संस्थान खोजो और उन्हें बंद कर दो’ का लक्ष्य लेकर चलने वाली सरकार आई है। सुक्खू सरकार का एक ही काम है जो संस्थान बंद नहीं कर सकते हो, उसका काम रोक दो, बजट रोक दो। हर दिन पूरे आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलो। सरकार की सभी गारंटियां तो गोल हो गई हैं, अब सरकार ही गायब होने वाली है। एक जगह जाएंगे, तो कहेंगे कि दूसरी जगह पर सारी गारंटियां पूरी हो रही हैं, लेकिन एक भी गारंटी पूरे प्रदेश में कहां पूरी हुई हैं और किसे मिली है, यह बताने में असमर्थ है। जब पूरी ही नहीं हुई है तो सरकार क्या जवाब देगी
तब सरकार झूठ बोलने और फर्जी आरोप का लगाने के साथ इधर-उधर की बात करने लगती है। नौकरियां देने के नाम पर सत्ता में आई सरकार नौकरियां छीनने में गर्व महसूस कर रही है। प्रदेश के लोगों के लिए योजनाएं बनाई, सिर्फ मित्रों के लिए सरकार नहीं चलाई। जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने अनुबंध के कार्यकाल को घटाकर तीन साल से दो साल किया था, लेकिन सुक्खू सरकार ने अनुबंध काल को अघोषित रूप से बढ़ाकर तीन साल कर दिया है। यह सरकार अपने चहेतों को जमकर एक्सटेंशन दे रही है, लेकिन कमीशन पास करके नौकरी कर रहे युवाओं को रेगुलर नहीं कर रही है।