Himachal PradeshShimla

वोकेशनल ट्रेनर भूख हड़ताल पर, प्रदेशाध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

शिमला के चौड़ा मैदान में आठ दिन से डटे

चौड़ा मैदान में हड़ताल पर बैठे वोकेशनल ट्रेनर ने मांगें पूरी न होने के विरोध में अब क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इसी बीच वोकेशनल ट्रेनर के प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी ढडवालिया की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इन वोकेशनल ट्रेनर को कैबिनेट बैठक से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन कैबिनेट में उनके मुद्दे पर कोई भी चर्चा नहीं हुई। इससे पहले मंत्री और नेताओं को उन्होंने ज्ञापन सौंपे थे, लेकिन कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा ही नहीं हुई। पिछले आठ दिन से यह वोकेशनल ट्रेनर हड़ताल पर है और उनके साथ महिला शिक्षिकाएं भी अपने छोटे बच्चों के साथ शामिल है। गौर है कि वोकेशनल ट्रेनर निजी कंपनियों से मुक्ति चाहते हैं।

उनका कहना है कि केंद्र सरकार उन्हें वेतन जारी करती है और इसके लिए फंड भी केंद्र सरकार ही देती है तो ऐसे में कंपनियों को बाहर का रास्ता सरकार दिखाए। उनकी यह मांग कई सालों से है। यही नहीं, कुछ वोकेशनल ट्रेनर को कंपनियों ने टर्मिनेट करने के ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं। इसके चलते अब उन्होंने क्रमिक भूख हड़ताल का फैसला लिया है।