Kullu News: चंद्रा का कोना-कोना छान मारा, पर नहीं मिला झारखंड का डूबा युवक
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
जिला लाहुल-स्पीति के सिस्सू में चंद्रा नदी में झारखंड के दो पर्यटक डूब गए हैं, जिसमें एक का शव बरामद हुआ है, जबकि दूसरा अभी लापता है। आज सुबह से ही सात रेस्क्यू टीमों ने चंद्रा नदी में रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। अभी तक पर्यटक नहीं मिल पाया है। बीते रविवार को दो पर्यटक सिस्सू के पास चंद्रा नदी में डूबे थे, जिसमें से एक शव रविवार शाम के समय बरामद किया गया, जबकि दूसरे को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन आज भी जारी है।
जिला पुलिस, क्विक रिस्पांस (क्यूआरटी) की चार टीमें, बबेली रॉफ्ट टीम, मनाली एडवेंचर सर्च एंड रेस्क्यू टीम तथा स्थानीय निवासियों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। डीएसपी केलांग राजकुमार मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक शव बीते रविवार को ही मिला है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। उन्नीस वर्षीय अमर कुमार पुत्र संजय साहू निवासी झारखंड का शव मिला है, जबकि दूसरे पर्यटक सामर्थ निवासी झारखंड का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू अभियान जारी है।