Himachal PradeshKangra

कांगड़ा में 19 लाख का शराब ठेका 88 लाख रुपए में बिका

Spread the love

नई योजना से प्रदेश सरकार को मिली राहत

तरीका बदलने के बाद 400 में से 290 ठेके बिके

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

हिमाचल प्रदेश में शराब ठेकों की बिक्री के मामले में सरकार को राहत मिली है। सरकार ने फैसला लिया था कि सिंगल ठेके का टेंडर किया जाएगा और यह फैसला लाभदायी साबित हुआ। कांगड़ा जिला में एक शराब ठेका 19 लाख के रिजर्व प्राइज पर रखा गया था, जिसके बिक्री 88 लाख रुपए में हुई। बताया जाता है कि कांगड़ा जिला में सिंगल ठेका टेंडर के चक्कर में नूरपुर के शराब ठेकेदारों की एंट्री हो गई है, जिससे कांगड़ा के ठेकेदारों की मोनोपली टूटी है। इसी तरह का खेल दूसरे जिलों में भी हुआ है, जहां पर शराब ठेकेे पहले बिक नहीं रहे थे।

शिमला में भी शराब ठेकों को बेचने में काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है, लेकिन बुधवार को जो बिक्री हुई, वह रिजर्व प्राइज से कहीं ज्यादा पर हुई। यहां पर भी कई शराब ठेके एक-एक करोड़ से ऊपर में बिके है। कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू व लाहुल के करीब 400 शराब ठेके बिक नहीं पा रहे थे, परंतु बुधवार को करीब 290 ठेकों की बिक्री बड़ी आसानी से हो गई।