Himachal Pradesh

प्रदेश में सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए 4533 आवेदन, 500 से ज्यादा लोग ले चुके हैं लाभ

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

31 मार्च तक आए आवेदनों पर काम शुरू

केंद्र की पीएम सूर्यघर योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में 31 मार्च तक 4533 लोगों ने सबसिडी का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर दिया है। इनकी छंटनी का काम कर दिया गया है, जिसके साथ अब इन आवेदकों को लाभ देने का मामला केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय को भेजा जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में अभी तक 31 मार्च तक का डाटा देखें तो 500 से ज्यादा लोगों ने अपने घरों पर सोलर प्लांट लगाकर इस योजना का लाभ उठा लिया है।
आने वाले दिनों में इस काम को तेजी के साथ किया जाएगा। 31 मार्च तक आए सभी मामलों को निपटाया जा रहा है, जिसके बारे में केंद्रीय मंत्रालय को लिख दिया है। इस योजना से राज्य के 575 लोगों ने अपने घर की छतों पर ग्रिड कनेक्टिड रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाए हैं। केंद्र से हाल ही में 3.48 करोड़ की सबसिडी भी लोगों को आ गई है। अभी सबसिडी के कुछ और मामले केंद्र सरकार को भेजे गए हैं जिस पर पैसा मिलने का इंतजार किया जा रहा है। सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए लोगों को सरकारी योजना में जुडऩे की अपील खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर रहे हैं।
407 लोगों को केंद्र से मिली सबसिडी
केंद्र सरकार ने राज्यों को पीएम सूर्य घर योजना प्रदान की है, जिसका लाभ हिमाचल प्रदेश में भी लोग उठा रहे हैं। 407 लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाली सबसिडी मिल गई है और शेष मामलों को भी सबसिडी के लिए भेज दिया है। अब तक सरकार के पास 4533 आवेदन आ चुके हैं, जिनका मामला केंद्रीय मंत्रालय को भेज दिया है।
90 हजार सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने का लक्ष्य
हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने 90 हजार सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य को प्रदेश सरकार को मार्च 2027 तक पूरा करना है। हिमाचल के घरों में 90 हजार रूफ टॉप प्लांट लगाए जाने हैं। मौजूदा वित्त वर्ष की बात करें, तो मार्च 2025 तक प्रदेश सरकार को सात हजार घरों तक पहुंचने का टारगेट था जिसमें से 4533 आवेदन अभी लंबित पड़े हैं और 407 लोगों के घरों में यह प्लांट लगा दिए गए हैं। अब नए आवेदन मांगे जाएंगे।